हरिद्वार: पांच दिवसीय मर्म चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ

खबर जिंदगी संवाददाता हरिद्वार। मृत्युंजय मिशन के तत्वाधान में गैंडी खाता के गांव नौरंगाबाद नंदीपुरम में उत्तराखंड आयुर्वेद विवि के पूर्व कुलपति डॉक्टर सुनील जोशी के सानिध्य में पांच दिवसीय (20 से 24 दिसंबर 2023) मर्म चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी.डी. जोशी थे व मंच का संचालन प्रकाश जोशी द्वारा किया गया। शिविर में देश और विदेश से प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए । डॉ जोशी ने कहा कि मर्म चिकित्सा जो कि आयुर्वेद का ही एक अंग है।

मर्म चिकित्सा की उपयोगिता बताते हुए उन्होंने कहा कि यह चिकित्सा हमारी आदि चिकित्सा पद्धतियों में से एक है जिसका प्रतिपादन ऋषि मुनियों ने किया था। साथ ही जोशी ने यह भी कहा कि आज के युग में एलोपैथी के दुष्प्रभाव और उनके महंगे होने की कारण मर्म चिकित्सा निशुल्क दुष्प्रभाव रहित व तुरंत असर करने वाली चिकित्सा है । आपको बता दें कि कई वर्षों से डॉक्टर सुनील जोशी देश-विदेश में कैंप लगाकर चिकित्सकों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। 

Leave a Comment