दौसा में जिला स्तरीय कौशल प्रादर्श प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

खबर जिन्दगी संवाददाता
दौसा। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा व्यवसायिक शिक्षा योजना अंतर्गत जिला स्तरीय कौशल प्रादर्श प्रतियोगिता 2023- 24 का गुरुवार को आयोजन किया गया । यह आयोजम समग्र शिक्षा दौसा द्वारा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रेलवे स्टेशन दौसा में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सहायक परियोजना समन्वयक रंगलाल मीणा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस कार्यक्रम में जिले की विभिन्न व्यावसायिक शिक्षा संचालित ट्रेड के विद्यार्थियों ने भाग लिया ।जिन विद्यार्थियों ने अपने विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किए थे उन सभी विद्यार्थियों ने अपनी ट्रेड अनुसार कौशल प्रदर्श का प्रदर्शन किया व दिए गए विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। प्रतियोगिता में समसा दौसा द्वारा गठित निर्णायक दल द्वारा विजेता संभागियों के नाम चयनित किए गए ।

 

इस प्रतियोगिता में आईटी, ब्यूटी एंड वैलनेस, सिक्योरिटी, कंस्ट्रक्शन, हेल्थ केयर,प्लम्बर आदि ट्रेड के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया व साथ ही ट्रेड अनुसार प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान का चयन किया गया ।

सभी संभागीय को प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया और विजेता विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कौशल प्रादर्श प्रतियोगिता में जिला स्तर पर ब्यूटी एंड वैलनेस ट्रेड में मोनिका योगी ,राउ मा वि नांगल राजावतान, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालाखो के छात्र ललित कुमार योगी ने सिक्योरिटी ट्रेड में प्रथम स्थान प्राप्त किया, हेल्थ केयर में बेबी महावर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कल्लावास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ,आईटी ट्रेड में हेमंत बैरवा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहुवास, प्लंबर में ललित कुमार मीणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गीजगढ़ दौसा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और कंस्ट्रक्शन ट्रेड में भूपेंद्र योगी राउमावि नांगल राजावतान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम के समापन पर रंगलाल मीणा और कार्यक्रम अधिकारी अनिल पनिहार द्वारा सभी संभागीय को व्यवसायिक शिक्षा की गतिविधियों की जानकारी दी और कौशल विकास के बारे में संभागियों को प्रेरित किया ।

कार्यक्रम में सहायक परियोजना समन्वयक समसा रंगलाल मीणा, कार्यक्रम अधिकारी अनिल पनिहार आदि ने व्यावसायिक शिक्षा से संबंधित विभिन्न गतिविधियों के बारे में संभागीय को बताया और उपस्थित व्यवसायिक प्रशिक्षकों को विद्यालयों में व्यवसायिक शिक्षा का संचालन ढंग से करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही कार्यक्रम में अधिकारी गिर्राज गुप्ता मोहनलाल गुर्जर निर्णायक मंडल में प्रधानाचार्य शंभू दयाल मीणा वीरेंद्र चौधरी व्याख्याता अनीता सिंह,केदार प्रसाद वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment