बैंक ऑफ़ बड़ौदा के नए कार्यपालक निदेशक बने लाल सिंह, किया कार्यग्रहण

खबर जिन्दगी संवाददाता
लाल सिंह, मुख्य महाप्रबंधक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कार्यपालक निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। लाल सिंह बैंकिंग कारोबार में तीन दशकों से भी अधिक समय से जुड़े हुए हैं तथा देश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने के समृद्ध अनुभव के धनी हैं। उन्होंने अपने कॅरियर की शुरूआत वर्ष 1990 में यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में ग्रामीण विकास अधिकारी के रूप में की। यूनियन बैंक के साथ अपने कॅरियर में, लाल सिंह जी शाखा प्रमुख, क्षेत्र प्रमुख, अंचल प्रमुख एवं मानव संधाधन वर्टीकल प्रमुख जैसे बैंक के मुख्य पदों रहे। इन पदों पर रहते हुए उन्हें एमएसएमई क्रेडिट, कॉर्पोरेट वित्त, ग्रामीण एवं कृषि व्यवसाय और मानव संसाधन विकास के क्षेत्र में व्यापक कार्यानुभव प्राप्त हुआ। यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के साथ आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक के समामेलन के उपरांत, आपने बैंक के एमएसएमई, ग्रामीण और कृषि व्यवसाय के क्षेत्र में व्यावसायिक रूपांतरण का नेतृत्व किया। यूनियन बैंक में अपने पिछले कार्यदायित्व के दौरान सिंह ने बैंक के नीतिपरक मानव संसाधन विभाग में मुख्य महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत रहे। इस दौरान एक नई कार्य-निष्पादन संस्कृति, उत्तराधिकार योजना सुनिश्चित की और बैंक के 75,000+ कर्मचारियों के प्रतिभा जुड़ाव में आवश्यक सुधार से संबंधित बैंक के प्रमुख प्रोजेक्ट ‘यूनियन प्रेरणा’ का प्रत्यक्ष रूप से नेतृत्व किया। लाल सिंह के नेतृत्व में, मानव संसाधन संबंधी पहलों को प्रमुख वैश्विक संगठनों से 12 से अधिक पुरस्कार प्राप्त हुए और बैंक ने डिजिटल और डेटा सक्षमता के लिए आईएसओ प्रमाणन प्राप्त किया। सिंह ने कर्मचारियों में बाज़ार के अनुरूप कौशल के निर्माण हेतु शिक्षण के क्षेत्र में एक समृद्ध इको सिस्टम बनाते हुए उन्नत शिक्षण एवं विकास इकाई की भी स्थापना की। आप कृषि विज्ञान में स्नातकोत्तर, भारतीय बैंकर संस्थान (सीएआईआईबी) के प्रमाणित एसोसिएट हैं और ट्रेजरी, निवेश और जोखिम प्रबंधन (डीआईटीआईआरएम), एएमएफआई और सीईबीए के डिप्लोमा धारक हैं। आपने माइक्रो फाइनेंस में सर्टिफिकेशन प्राप्त किया है और यूवीए डार्डन स्कूल ऑफ़ बिजनेस – वर्जीनिया, यूएसए और आईएसबी, हैदराबाद में ग्लोबल स्ट्रेटजी एंड लीडरशिप प्रोग्राम में प्रतिभागिता की है। आईआईएम बैंगलुरु और ईगॉन जेंडर इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित नेतृत्व विकास कार्यक्रम के लिए बैंक बोर्ड ब्यूरो (अब एफएसआईबी) द्वारा चयनित वरिष्ठ अधिकारियों के पहले बैच का हिस्सा रहे हैं।

Leave a Comment