किसी का भाई किसी की जान का टीज़र लीक: हिंदी सिनेमा को दो मेगा सुपरस्टार सलमान खान (सलमान खान) और शाहरुख खान (शाहरुख खान) के लिए 25 जनवरी यानी आज का दिन बेहद खास है। एक तरफ शाहरुख खान की मोस्ट अवेडेट फिल्म ‘पठान’ (पठान) आज सिनेमा में रिलीज हो रही है। दूसरी ओर पठान के साथ सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (किसी का भाई किसी की जान) का टीजर भी रिलीज हो रहा है। इस बीच ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीज़र ऑनलाइन लीक हो गया है। जिसे आप यहां तुरंत देख सकते हैं।
यहां देखें ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीज़र
सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की रिलीज के साथ ही सिनेमा में सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर भी रिलीज हुआ है। हालांकि सोशल मीडिया पर ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर आज मेकर्स की तरफ से रिलीज किया जा रहा है। लेकिन इससे पहले सलमान खान के एक फैन ने ‘किसी का भाई किसी की जान’ के टीजर का थिएटर रिलीज वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
इस वीडियो में आप सलमान के ‘किसी के भाई की जान’ का पूरा टीजर रिलीज से पहले आसानी से देख सकते हैं। इस फिल्म में सलमान अपने एक्शन अंदाज में नजर आ रहे हैं। वहीं साउथ ड्रेस में भी सलमान खान हर किसी का ध्यान खींच रहे हैं। कुल मिलकर कहें तो ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ये टीजर काफी धमाकेदार है, जिसे देखकर आपको मजा आने वाला है। फैंस भी सोशल मीडिया पर ‘किसी का भाई किसी की जान’ के लीक वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।
भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े मेगास्टार #सलमान खान बैंग के साथ वापस आ गया है।
भीड़ बेकाबू हो रही है, ये तो बस स्टार्ट है। #KisiKaBhaiKisiJan आ रहे ईद पे ईदी देने !! ✨🔥#KBKJटीज़रइनथिएटर्स pic.twitter.com/pcSy1neOe6
– बल्लू लेजेंड..!!✨ (@LegendIsBallu) जनवरी 25, 2023
कब रिलीज होगी ‘किसी का भाई किसी की जान’
सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (किसी का भाई किसी की जान) को इस साल ईद के मौके पर सिनेमा में रिलीज हुई है। यह फिल्म 21 अप्रैल 2023 को सिनेमा में रिलीज होगी। सलमान के अलावा इस फिल्म में एक्ट्रेस पूजा हेगड़े का भी लीड रोल में मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें- पठान रिलीज: ‘पठान’ शाहरुख खान को नहीं मिला कंट्रोवर्सी का बवंडर, इंतजार से बवाल तक की पूरी कहानी