खबर जिन्दगी संवाददाता
दौसा । “जिला ई-मित्र समिति” की साधारण सभा की बैठक में कलेक्ट्रेट दौसा जिला कलक्टर पीयुष समारिया ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की निगरानी में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में चल रहे ई- मित्र सुविधा केन्द्रों पर पाई जाने वाली अनियमितता के निस्तारण के लिये नियमित जांच करें, जिले में एकरूपता बनाकर फ्रॉड पाए जाने पर जनता से बात कर सत्यापित होने पर ई – मित्र के विरूद्ध कार्रवाई करें। सरकारी संस्थाओं के नजदीक संचालित ई -मित्र केन्द्रों पर अधिक अनियमितता की संभावना रहती हैं,उनकी नियमित जांच कर फ्रोड पर नियंत्रण करें। जिला कलेक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ई -मित्र पर पेन्डिग जन आधार कार्ड का निस्तारण करवाकर संबंधित को इनका वितरण को इनका वितरण कराया जाना सुनिश्चित करें। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के एसीपी अनित तिवाडी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में जिले में 1615 ई मित्र जन सुविधा केन्द्र ग्रामीण क्षेत्रों में एवं 574 शहरी क्षेत्रों में संचालित किये जा रहे हैं। फ्रॉड एवं अनियमितता पाये जाने पर एवं वर्ष की अवधि में 50 ई मित्र केन्द्रों को निलंबित किया जा चुका हैं एवं 22 ई मित्र संचालकों पर पैनल्टी लगाई गई है।
बैठक में ए.सी.पी. सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, दौसा द्वारा बैठक में समिति के उद्देश्य व कार्य प्रणाली, जिले में संचालित ई-गर्वनेंस परियोजनाओ की क्रियान्वति के बारे में पावर पाइंट प्रजेन्टेशन द्वारा बताया गया।
बैठक में उपवन संरक्षक वी केतन कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलिन सिंह चौहान, उपजिला कलक्टर नांगल राजावतान वृजेन्द्र मीना, उपजिला कलक्टर महवा रवि विजय, कार्यवाहक उपजिला कलक्टर बांदीकुई ओम प्रकाश गुर्जर, उपजिला कलक्टर सिकराय रनजीत सिंह, उपजिला कलक्टर लालसोट गोपाल जागिंड, कार्यवाहक उपजिला कलक्टर रामगढ पचवारा एवं सहायक कलक्टर लालसोट मिथिलेश मीना, सहायक कलक्टर दौसा मनीषा बालोत, अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण हरिकेश मीना, अधीक्षण अभियन्ता जलदाय राम निवास मीना, अधीक्षण अभियन्ता जयपुर विद्युत वितरण निगम लि0 ए के सिंघल, कोषाधिकारी राम चरन मीना, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक रामजी लाल मीना सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।