वर्ल्ड यूनानी मेडिसिन दिवस मनाया गया
दौसा । 12 फ़रवरी 2021 वर्ल्ड यूनानी मेडिसिन डे पर गैर राजनितिक संस्था आल इण्डिया यूनानी तिब्बती कांग्रेस (रजि.) की जानिब से मसीहुल मुल्क हकीम मो. अजमल खां की योमी पैदाईश पर विश्व यूनानी मेडिसिन दिवस मनाया गया। जिसमे डॉ. प्रोफ़ेसर गुलाम कुतुब चिश्ती (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष AIUTC) की अध्यक्षता में आयोजित हुई। डॉ. प्रोफेसर शौकत अली (वरिष्ठ उपाध्यक्ष AIUTC) राजस्थान ईकाई में मसीहुल मुल्क हकीम मोहम्मद अजमल खान की तारीखी खिदमात पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि आयुर्वेद एवं यूनानी पद्दति को सरकारी मान्यता दिलाई इस वजह से आयुर्वेद एवं यूनानी पद्दति जिन्दा है। डॉ. निसार अहमद (जनरल सेकेट्री AIUTC) राजस्थान ईकाई ने पूरे साल की रिपोर्ट की कार्यवाही पेश करते हुए उन्होंने बताया कि जल्द तिब्बी कांग्रेस एक राज्य स्तरीय हकीम अजमल खान दिवस मनाने का आयोजन किया जाएगा जिसमे तिब्बी कांग्रेस के साथ राज्य सरकार के संरक्षण एवं यूनानी चिकित्सा विभाग एवं राजकीय यूनानी महाविद्यालय से सहयोग लेकर आयोजित किया जाएगा।
डॉ. सिराजुल हक (Treasure AIUTC) राजस्थान ईकाई व डॉ. श्री फिरोज अहमद (सेकेट्री AIUTC)ने कार्यक्रम का संचालन किया।
इस अवसर पर AIUTC के सदस्यों के साथ साथ सम्पूर्ण राज्य से आये हुए यूनानी चिकित्सक एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित हुए।